फ्रेंड्स, सेट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में Apprenticeship के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमे 10 वी, 12 वी एवं PCM में Specialization रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से freshers अपरेंटिस के पदों के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए भर्ती निकाली गई है, अंतिम तिथि 21.02.2021 से पहले आवेदन कर लेवे |
![]() |
CCL Recruitment 2021 |
Central Coalfield Ltd Recruitment 2021: अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण करने के रूचि रखने वाले एवं पहले कही पर भी अपरेंटिस प्रशिक्षण ग्रहण नहीं किया गया हो ऐसे व्यक्तियों से सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मंगाए गए है |
सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड कंपनी मिनी रत्न कंपनी है और ऐसे कंपनी में अगर प्रशिक्षण करने का मौका मिले तो आपको न नहीं कहना चाहिए | ये सेंट्रल गवर्नमेंट की कंपनी होने के कारन इसमें प्रशिक्षण अवधि में सैलरी भी अच्छी मिलती है |
चलिए फ्रेंड्स बिना देर किये CCL भर्ती के लिए लगने वाले शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, ट्रेड वॉर पदों की संख्या, अंतिम तिथि इत्यादी समस्त जानकारी को एक एक कर निचे विस्तार से बताते है |
शैक्षणिक योग्यता:
CCL भर्ती के लिए 10 वी एवं 12 वी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए | इसके साथ ही 12 वी में PCM Specialization या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री ,बायोलॉजी में स्पेशलाइजेशन ट्रेड के अनुसार होना चाहिए |
आयु सीमा :
इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित किया गया है, एवं आयु सीमा में छुट की पात्रता रखने वाले आवेदको को छुट प्रदान किया गया है अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरुर करे |
ट्रेड वॉर पदों की संख्या:
ट्रेड नाम पद संख्या
1.मैकेनिक (अर्थ मूविंग मशीनरी) 42
2.वेल्डर (गैस $ इलेक्ट्रिक) 42
3.वायरमैन 42
4.स्विच बोर्ड अटेंडेंट 42
5.सर्वेयर 42
6.पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक 42
7.मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (पैथोलॉजी) 42
8.मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (रेडियोलोजी) 42
9.मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (कार्डियोलॉजी) 42
10. मुल्टी मीडिया एंड वेब पेज डिज़ाइनर 10
11.आई टी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस 10
12. शोर्ट firer एंड ब्लास्टर (माइन) 42
13. मैकेनिक मोटर वेहिकल 42
आवेदन प्रक्रिया:
ऊपरोक्त दी गई विज्ञप्ति में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले https://apprenticeshipindia.org पर जाना होगा |
उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा उसे क्लीक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन कैसे करे इसकी पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़े -अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन- |
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके ईमेल पर पंजीयन संख्या आ जायेगा | पंजीयन संख्या आने के बाद आपको फिर से अपरेंटिस के लिंक पर जाकर लॉग इन करना होगा उसके बाद आपको अपरेंटिस का चयन करना होगा | अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखे |
इसे भी पढ़े -
10 वी पास व्यक्तियों के लिए नौकरी |
अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखने के लिए निचे लिंक दिया गया है उसे क्लीक करके विज्ञापन डाउनलोड कर सकते है |
फ्रेंड्स इसी तरह नए नए जॉब्स एवं उपयोगी जानकारी की नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप के साथ जुड़े निचे लिंक दिया गया है क्लीक करके ग्रुप ज्वाइन कर सकते है |
No comments:
Post a Comment