FreeJobAlert Latest Central Gov Jobs
SSC GD Constable Recruitment 2021- स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन जीडी कांस्टेबल Notification 25271 Post Apply Now
नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार 10 वी पास अभ्यर्थियों के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 25271 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (SSC GD Constable Notification) जारी किया गया है, जिसमे 22424 पुरुष कांस्टेबल एवं 2847 महिला कांस्टेबल की भर्ती होना है | इक्षुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों को इस भर्ती Vacancy के लिए आवेदन फॉर्म जरुर भरना चाहिए |
कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती , SSC GD Constable Recruitment 2021 Full Detail
विभाग का नाम :- कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)
पद का नाम :-
- बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स BSF :- महिला -1132 पद / पुरुष-6413 पद
- सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फ़ोर्स CISF:- महिला -854 पद / पुरुष-7610 पद
- सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स CRPF:- महिला - 0 पद / पुरुष- 0 पद
- सशस्त्र सीमा बल SSB:- महिला - 0 पद / पुरुष- 3806 पद
- इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ITBP:- महिला - 215 पद / पुरुष- 1216 पद
- आर्म्ड रिजर्व AR:- महिला - 600 पद / पुरुष- 3185 पद
- नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी NIA:- महिला - 0 पद / पुरुष- 0 पद
- सेक्टेरिअल सिक्यूरिटी फ़ोर्स SSF:- महिला - 46 पद / पुरुष- 194 पद
पदों की संख्या :-
पुरुष 22424 Posts
महिला 2847 Posts
कुल - 25271 पद
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :- एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदको की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
NCC प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त बोनस मार्क्स दिया जायेगा |
NCC `C` Certificate- 5% मार्क्स
NCC `B` Certificate- 3% मार्क्स
NCC `A` Certificate- 2 % मार्क्स
आयु सीमा :- SSC GD Constable Bharti 2021 में आवेदन करने के लिए आवेदको की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2021 की स्थिति में 18 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित किया गया है | उच्चतर आयु सीमा में छुट की पात्रता के लिए विभाग द्वारा जरी विज्ञापन का अवलोकन करे |
चयन कैसे होगा :- इस भर्ती में चयन के लिए विभाग द्वारा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम , फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट एवं फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर आवेदको का चयन किया जायेगा |
आवेदन शुल्क
वेतनमान :- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जीडी कांस्टेबल विज्ञापन में चयनित आवेदको को पे स्केल लेवल -3 (रूपए 21700-69100/- रु ) के आधार पर प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा |
कर्मचारी चयन आयोग GD Constable भर्ती हेतु महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates
विभाग को ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 17 जुलाई 2021
विभाग को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 31 अगस्त 2021
विभाग को ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 02 सितम्बर 2021
आवेदन शुल्क :- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए विभाग को ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा जिसे क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड, UPI पेमेंट एवं चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा |
अनुसूचित जाती / अनु जनजाति / महिला :- नि:शुल्क
अन्य पिछड़ा वर्ग OBC :-100/-
सामान्य :- 100/-
How to Apply in SSC GD Constable Bharti एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे
आवेदन कैसे करे (How to Apply) :-
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा |
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए विभाग के वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा |
- न्यू यूजर / रजिस्टर Now पर क्लीक करना होगा |
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में चाही गई समस्त जानकरी को भरे |
- आवेदन फॉर्म पर फोटो , हस्ताक्षर और मांगी गई सभी दस्तावेज़ को अपलोड करे |
- आवेदन फॉर्म का अवलोकन करे |
- आवेदन फॉर्म विभाग को प्रस्तुत करे |
- भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म की प्रति/पावती अपने पास रखे |
टिप :- कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल भर्ती की अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करे तत्पश्चात विभाग को आवेदन प्रस्तुत करे | इस वेबसाइट www.erojgaarnews.com पर प्रतिदिन सरकारी नौकरी की जानकारी पोस्ट की जाती है इसलिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे |
बाहरी लिंक्स (External Links):-
इन्हें भी पढ़े :-
No comments:
Post a Comment